उत्तर नारी डेस्क
आज दिनांक 26 नवंबर को कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी लालपानी क्षेत्र में स्थित श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची। ऐसे में क्षेत्रवासी उनसे मिलने के लिए पहुंचे थे लेकिन विधायक ऋतु खंडूड़ी उनसे नहीं मिल पाई। जिससे नाराज क्षेत्रवासियों ने उनके विरोध में लालपानी चौराहे में प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर क्षेत्रवासियों सहित पार्षद भी मौजूद रहे। वहीं, क्षेत्रवासियों ने कल फिर से प्रदर्शन का आवाहन किया है।
आपको बता दें, उत्तराखण्ड के पौड़ी जिले में ऑल वेदर रोड परियोजना के तहत राष्ट्रीय राजमार्ग मेरठ-बुवाखाल 534 पर कोटद्वार में कौड़िया से सिद्धबली मंदिर तक बाईपास प्रस्तावित है, लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि सनेह पट्टी के 400 परिवारों की कृषि भूमि और 150 परिवारों के भवनों को हानि पहुंचाकर सीमांकन किया जा रहा है। इसकी जद में उनके पुश्तैनी भवन और खेत आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें - 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म, हालत बेहद गंभीर