Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : कपड़े प्रेस करते समय लगा करंट, मौत

उत्तर नारी डेस्क 

पौड़ी जिले के कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र के अन्तर्गत पश्चिमी झंडीचौड़ में कपड़ों में प्रेस करते समय एक व्यक्ति को करंट लग गया। जैसे ही उसे करंट लगा तो वह बुरी तरह झुलस गया और जमीन पर अचेत होकर गिर पड़ा। जब स्वजन ने उसे अचेतावस्था में देखा तो उसे इलाज के लिए बेहोशी की हालत में बेस अस्पताल ले गए, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

कोतवाली से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिमी झंड़ीचौड़ निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह घर में कपड़ों में प्रेस कर रहा था। तभी अचानक प्रेस से उसे करंट लग गया और वह बुरी तरह से झुलस गया। जिसके बाद परिजन उसे अचेतावस्था में अस्पताल लेकर आये। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, मृतक का पंचनामा भर कर शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया है।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की बेटी मानसी नेगी ने रचा इतिहास, नेशनल रिकॉर्ड तोड़कर जीता स्वर्ण पदक


Comments