उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहे है और अधिकतर सड़क हादसे वाहनों की तेज रफ्तार एवं असावधानी के कारण ही हो रहे है। बार-बार तेज रफ्तार का कहर देखने को मिल रहा है। अब पौड़ी जिले के कोटद्वार क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां, सुबह सड़क पर टहलने के लिए निकले सिम्मलचौड़ स्थित पारिवारिक न्यायालय के न्यायाधीश सुरजीत कुमार तेज रफ्तार बाइक सवार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में न्यायाधीश गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घायल न्यायाधीश को तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से कोटद्वार बेस अस्पताल में लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं हादसे में बाइक सवार को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका भी बेस अस्पताल में इलाज जारी है।
कोटद्वार कोतवाली के कर्मियों ने बताया कि न्यायाधीश सुरजीत कुमार सुबह की सैर पर निकले थे। इसी दौरान बालासौड़ हरसीगपुर रोड पर 19 वर्षीय मनोज ने बाइक से पीछे से उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में न्यायाधीश के पांव में फ्रैक्चर हो गया है और गंभीर चोटें आई हैं। साथ ही बताया कि टक्कर मारने वाले युवक को हिरासत में ले लिया है।
यह भी पढ़ें - बिना ID होटल में कमरा दिया तो होटल मालिक और मैनेजर की खैर नही