Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : शराब पीकर वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, पुलिस ने चलाया विशेष अभियान

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को शराब पीकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर नियमानुसार एम0वी0एक्ट के तहत कठोर कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में दिनांक 26.11.2022 की देर रात्रि तक चैकिंग के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले 10 वाहन चालकों (कोटद्वार-06, सतपुली-02, श्रीनगर-01 व रिखणाखाल-01) के वाहनों को मौके पर सीज कर उनके विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत वैधानिक कार्यवाही की गयी। 

साथ ही मोटर वाहन अधिनियम के अन्य नियमों का उल्लंघन करने वाले 103 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए रु0 47,000/- का संयोजन शुल्क राजकीय कोष में जमा किया गया। जनपद पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

यह भी पढ़ें - खाई में गिरे व्यक्ति का स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किया रेस्क्यू

Comments