उत्तर नारी डेस्क
डॉ. पी. द. ब. हि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के हिंदी विभाग की एक और होनहार छात्र ने U.G.C की नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। विभाग प्रभारी डॉ शोभा रावत ने बताया कि प्रिया रावत एक होनहार छात्र है। उन्होंने 2020 में हिंदी विषय से पासआउट किया है। प्रिया रावत 2020 बैच में हिंदी विषय मे विश्वविद्यालय में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर स्वर्ण पदक से भी सम्मानित हुई है।
वहीं, प्रिया रावत ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता सुमित रावत, अपनी माता शशि रावत एवम हिंदी विभाग के समस्त प्राध्यापकों को दिया हैं। हिन्दी महाविद्यालय की हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ शोभा रावत ने बताया कि प्रिया शुरू से ही मेहनती,आज्ञाकारी एवम होनहार छात्रा रही है। उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए सभी ने प्रिया रावत को शुभकामनाएं दी।
बता दें कि NTA UGC-NET/JRF की परीक्षा असिस्टेंट प्रोफेसर की पात्रता एवं जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। इस वर्ष हिन्दी विषय से इस परीक्षा के लिए 65607 प्रतिभागियों ने नामांकन किया था जिसमें जनरल कैटेगरी की कट ऑफ़ 99.27 पर्सेंटाइल तक रही।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : कोटद्वार के श्रेष्ठ नेगी ने इंटरनेशनल ओपन रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक