उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे के निर्देशन में पौड़ी पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्यवाही की है। जहां कोटद्वार पुलिस ने लगभग 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। इसके साथ ही लैन्सडाउन पुलिस ने 01 शातिर वारंण्टी को गिरफ्तार किया है।
बता दें वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद में नशे की प्रवृत्ति पर पूर्ण रुप से अंकुश लगाने, अवैध मादक पदार्थो की बिक्री/तस्करी करने वालों एवं माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम मेः-
1. कोतवाली कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत सघन चैकिंग अभियान के दौरान अभियुक्त (I) सूरज (उम्र-20 वर्ष) पुत्र विजय पाल सैनी, निवासी-सिम्बल चौड़, पौड़ी गढ़वाल (II) विरेन्द्र (उम्र-32 वर्ष) पुत्र श्री वेदप्रकाश निवासी- पदमपुर कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल को लगभग 10 पेटी अवैध शराब के साथ वाहन संख्या UK15-TA 0547 (ओटो) में परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया।
2. कोतवाली लैंसडाउन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोटद्वार से निर्गत गैर जमानती वारण्ट वाद स0-672/21, धारा-138 NI ACT से सम्बन्धित अभियुक्त प्रवेन्द्र सिंह रावत पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह, निवासी-पी0डब्लू0डी0 कालोनी लैंसडाउन, जिला- पौड़ी गढ़वाल को गाँधी चौक लैंसडाउन से गिरफ्तार किया गया।