उत्तर नारी डेस्क
रविवार 27 नवम्बर 2022 को नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र ने पदमपुर मोटाढाक में अपना 20 वा स्थापना दिवस मनाया। जहां जिलाध्यक्ष सुंदर लाल जोशी की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व प्रधानाचार्य एवम् राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष जीवानन्द शर्मा, गेप्स के प्रतिनिधि मनमोहन काला, रेखा ध्यानी एवम् महेंद्र नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। वहीं, कुमारी आस्था रावत एवं गीतांजलि रावत द्वारा गढ़वाली में सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई एवं संगीतकार नैना कठेत ने अच्चुत्म केशवन जैसी प्रस्तुति देकर सब को मंत्र मुग्ध कर दिया। यशोदा रावत, कुसुम लता गुसाईं, देवेश्वरी बिष्ट, राधा चौहान, कल्पना चौहान, पिंकी बलोधी एवम् देवकी रावत ने पूजन में लिया जाय कीर्तन में लिया जाय सबसे पहले गणपति का नाम लिया जाय जैसे कई सुंदर प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब वाह वाह लूटी।
इस अवसर पर नन्ही दुनिया भावी राष्ट्र के कर्मठ युवा कार्यकर्ता अनुराग कंडवाल को क्षेत्र की दो महिलाओं को आकस्मिक समय में रक्त दान देकर जीवन दान देने, लिंबी चौड़ निवासी वृद्ध संतन सिंह नेगी का पर्स स्टेट बैंक कोटद्वार से उनके घर तक पहुंचाने, कोविड़ 19 के अन्तर्गत असहाय एवम् कमजोर लोगों की मदद करने, दो युवाओं के रास्ते में गिरे मोबाइल को उचित हाथों में सौंपने एवम् अग्नि वीरों को भोजन एवम् रहन सहन में सहायता करने के लिए मुख्य अतिथि पूर्व राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष शिक्षाविद् जीवानन्द शर्मा एवं एन डी बी आर के जिलाध्यक्ष शिक्षाविद् सुंदर लाल जोशी द्वारा वर्ष 2022 की जिलाध्यक्ष ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
जिलाध्यक्ष जोशी ने अनुराग कंडवाल से भविष्य में उच्च आदर्श प्रस्तुत करने की अपेक्षा करते हुए संगठन का नाम रोशन करने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि जीवानन्द शर्मा ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में आगे आने का आवाह्न करते हुए कहा कि आज की हमारी ये नन्ही दुनिया ही राष्ट्र के कर्णधार है जो अपने सद्गुणों से भारत को विश्व गुरु बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जिलाध्यक्ष सुंदर लाल जोशी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सबका आभार व्यक्त करते हुए 20वे स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि हमें अपनी संस्कृति की रक्षा करनी होगी तभी देश बचेगा।
इस अवसर पर सर्वश्री महेंद्र नेगी, रेखा ध्यानी, मनमोहन रावत, मनमोहन काला, सुंदर लाल जोशी, जीवानन्द शर्मा, मोहित नेगी, अनुराग कंडवाल, शाहिल रावत एवं रोहित रावत के अलावा कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव सतपाल राणा ने किया।
यह भी पढ़ें - खाई में गिरे व्यक्ति का स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने किया रेस्क्यू