Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हाथी से बचकर भाग रहा व्यक्ति गहरी खाई में गिरा

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में जंगली जानवर लोगों के लिए दहशत का सबब बने हुए हैं। कहीं लोग गुलदार के हमले में जान गंवा रहे हैं तो कहीं भालू और हाथियों का आतंक चरम पर है। ताजा मामला पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार का है। जहां जंगली हाथी को अपनी तरफ आता देख देर रात एक व्यक्ति अचानक खाई में जा गिरा, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। 

बता दें, आज 29 नवंबर प्रातः लगभग 3:30 बजे थाना कोटद्वार द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया कि सिद्धबली मंदिर से 02 किमी आगे एक व्यक्ति जंगली हाथी से बचने के प्रयास में 30 मीटर गहरी खाई में गिर गया है। सूचना पर पोस्ट कोटद्वार से ASI संजय नेगी के हमराह एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँची और गहरी खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुँचाया। जिसके बाद घायल को अस्पताल पहुंचाया। 

घायल व्यक्ति का विवरण:- 

सोहन लाल, 58 वर्ष, निवासी- धाम, पट्टी- डबरालस्यू, लैंसडौन।

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : पुलिस ने 15 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार


Comments