उत्तर नारी डेस्क
दिनांक 02.11.2022 को प्रातः 08.00 बजे पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन विभव सैनी के पर्यवेक्षण, निरीक्षक यातायात शिव कुमार सिंह, टीएसआई रघुवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस कर्मियों द्वारा लालबत्ती व बस स्टैंड पर खड़े नो पार्किंग वाहनों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान की कार्यवाही की गयी। साथ ही सभी वाहन चालकों को भविष्य के लिए स्टैंड के प्रतिनिधियों को यातायात व्यवस्था में अपेक्षित सहयोग हेतु निर्दिष्ट भी किया गया। कोटद्वार की यातायात व्यवस्था को सुगम व सुव्यवस्थित किये जाने के क्रम में झंडा चौक से गोखले मार्ग होते हुए अन्यत्र स्थानों पर वाहनों हेतु वन वे की व्यवस्था लागू की गई तथा गोखले मार्ग पर दुकानों के सामने लगाए जाने वाली अनाधिकृत स्थानों पर फल, रेहड़ी व ठेलियों जिनसे सड़क मार्ग बाधित एवं यातायात प्रभावित होते है, उनको आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए तात्कालिक प्रभाव से हटवाया गया।
यह भी पढ़ें - आज है आवंला नवमी, जानें पूजा विधि, शुभ मुहूर्त एवं कथा