उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक का 11वां स्थापना दिवस 286 शाखाओं में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक दुर्गापुर और सम्बंध बैंको द्वारा कोटद्वार नगर निगम के दुर्गापुर में एक निजी वेडिंग पॉइंट में महालोन मेला योजना के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें 205 लोगों में को लोन दिया गया।
बता दें, इस योजना की शुरुआत उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी। इस अवसर पर स्थानीय महिला समूहों द्वारा हस्तकला द्वारा बनाई गयी कई चीजों का भी प्रदर्शन किया गया। उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंको द्वारा विभिन्न योजनाओं और सरकार की वित पोषित योजनाओं के तहत 205 लोगों को 11 करोड़ 67 सरसठ लाख, 76 छियत्तर हज़ार रुपए ऋण राशि अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा दिये गए। तो वहीं जरूरतमंदो के लिए लोन प्रक्रिया को सरल करने को लेकर वाट्स एप नंबर 7088819197 जारी किया गया ताकि इच्छुक व्यक्ति अपने घर बैठे लोन की जानकारी प्राप्त कर सके और लोन ले सके।
यह भी पढ़ें - खुरपिया फार्म मे सैटेलाइट एम्स के निर्माण के लिए हाईटेंशन लाइन होगी शिफ्ट