Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड की मौलिका पांडे को ब्रिटेन की महारानी ने लंदन बुलाकर किया सम्मानित

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं। अपने हुनर के बलबूते वह हर मुकाम को हासिल कर लेती हैं। इसी क्रम में उत्तराखण्ड की बेटी ने न सिर्फ अपना, बल्कि प्रदेश और देश का नाम दुनिया में रोशन किया है। हल्द्वानी के ऑरम द ग्लोबल स्कूल में कक्षा आठ की छात्रा मौलिका पांडे ने अपनी प्रतिभा का झंडा ब्रिटेन में लहराया है। मौलिका की कामयाबी पर आज हर कोई नाज कर रहा है।


बता दें, बीते दिनों सोसायटी ऑफ लंदन की ओर से एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। सीनियर और जूनियर इन दो कैटेगरी में हुई इस परीक्षा में दुनियाभर के बच्चे शामिल हुए। इसमें हल्द्वानी की मौलिका पांडे ने भी हिस्सा लिया। जिसमें वह दूसरा स्थान पाने में कामयाब हुई और प्रतियोगिता की उपविजेता बनीं। इस पर उन्हें सम्मानित करने के लिए लंदन बुलाया गया। यहां, ब्रिटेन की महारानी कैमिला ने मौलिका को बकिंघम पैलेस में प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। मौलिका के साथ सम्मान पाने वालों में विभिन्न वर्गों में विजेता-उपविजेता बने ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिभागी भी थे। वहीं, मौलिका ने ब्रिटेन में एक सप्ताह तक चलने वाले यूनाइटेड किंगडम के शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक सेमिनार और पर्यटन कार्यक्रम में भी भाग लिया। इस दौरे पर मौलिका ने शेक्सपियर की थिएटर कंपनी के अभिनेताओं के साथ एक कार्यशाला में भी भाग लिया। 

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : बेमिसाल ढोल वादक सोहन लाल को मिलेगी डाक्टरेट की उपाधि


Comments