उत्तर नारी डेस्क
गोवा में चल रहे 53वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में प्रसिद्ध अभिनेता पंकज त्रिपाठी व संजय सूरी ने उत्तराखण्ड पवेलियन का भ्रमण कर प्रदेश की नई फ़िल्म नीति और शूटिंग लोकेशन की जानकारी ली। इस दौरान श्री त्रिपाठी ने कहा कि उत्तराखण्ड बेहद खूबसूरत जगह है। प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेता संजय सूरी ने फ़िल्म नीति में शॉर्ट फ़िल्म और वीडियो ब्लॉगिंग को स्थान देने का सुझाव दिया। इस दौरान UFDC के नोडल अधिकारी नितिन उपाध्याय भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में निर्मित शार्ट हिंदी फिल्म पाताल-ती की टीम से मिले अभिनव कुमार, दी बधाई