Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : यातायात नियमों के तहत पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

उत्तर नारी डेस्क


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों/यातायात प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने, यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने, आवागमन को सुदृढ़ बनाये रखने, बाजार की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त किये जाने व सड़कों पर खडे अव्यवस्थित वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्क किये जाने के सम्बन्ध में अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त थानों द्वारा अपने अपने क्षेत्र में वाहन चालकों  को निम्न जानकारियाँ दी जा रही हैं:-

1- शराब पीकर वाहन ना चलाएं, दुपहिया वाहनों में हेलमेट का प्रयोग करें, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाएं, दुपहिया वाहनों में तीन सवारी ना बैठाएं, 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने को न दें, अपने वाहनों में फायर सेफ्टी उपकरणों एवं फर्स्टएड किट अवश्य रखें।

2- यातायात के नियमों का पालन करें, जिससे आप स्वयं भी सुरक्षित रहेंगे और अन्य लोग भी सुरक्षित रहेंगे। 

3- फायर सर्विस, एम्बुलेंस व ईमरजेंसी वाहनों को सबसे पहले जाने का रास्ता दें।

4- वाहन चालकों को गुड सेमेरिटन, गोल्डन ऑवर्स की जानकारी देकर सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने हेतु प्रेरित किया गया।

5- वाहन चालकों को जागरूक करते हुए, सड़क सुरक्षा के नियमों के सम्बंध में जानकारी देकर बताया कि जीवन अनमोल है, आवश्यकता अनुसार सदैव सीटबेल्ट पहन कर वाहन चलाएं। 

6- साथ ही सभी को ट्रेफिक आई एप्प की उपयोगिता के विषय में जानकारी देते हुये जागरूक किया गया।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड के ब्रांड एंबेसडर बने प्रसिद्ध लेखक प्रसून जोशी


Comments