उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, मंगलवार देर रात को पौड़ी गढ़वाल जिले में एक कार अनियंत्रित होकर 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वाहन चालक कार में अकेला था। वो ज्वाल्पा से अपने गांव कोलड़ी जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार बीती देर रात में ज्वाल्पा-सीकू-पौड़ी मोटर मार्ग पर एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार चालक खातस्यूं पट्टी कोलड़ी गांव निवासी 48 साल के जयेंद्र सिंह पुत्र बेलम सिंह की मौके पर मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे, जिसके बाद उन्होंने रेस्क्यू कर उसे बाहर निकालकर आनन फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने वहां चालक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर CM धामी ने उत्तराखण्ड गौरव सम्मान से कई विभूतियों को किया सम्मानित