Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, पौड़ी गढ़वाल जिले के धुमाकोट में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों ने इस हादसे की सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। 

बता दें, पुलिस ने बताया कि, 21.11.2022 को थाना धुमाकोट पर सूचना प्राप्त हुई कि एक वाहन कार एसेंट होंडा संख्या DL1ZC- 7869 कस्बा दिगोलीखाल के पास अनियंत्रित होकर लगभग 300 मीटर नीचे खाई में गिर गई है। जिसमें एक व्यक्ति सवार है। सूचना पर थानाध्यक्ष धुमाकोट दीपक तिवाड़ी तत्काल पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुँचे। घटनास्थल पर पहुँचने पर ज्ञात हुआ कि वाहन चालक वाहन के अन्दर ही फंसा है जिसे पुलिस टीम द्वारा काफी मशकत्त के पश्चात सकुशल रेस्क्यू कर 108 के माध्यम से उपचार हेतु रामनगर जनपद- नैनीताल भेजा गया है।

घायल व्यक्ति:- 

1. अभिषेक (उम्र 30 वर्ष) पुत्र देशराज सिंह, निवासी- ग्राम सुंदोलो बाखर, धुमाकोट, जनपद पौड़ी गढ़वाल।

यह भी पढ़ें - नैनीताल : दीपक की लगी लॉटरी, Dream 11 पर जीते 2 लाख


Comments