Uttarnari header

uttarnari

पौड़ी गढ़वाल : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा ट्रक, चालक गंभीर रूप से घायल

उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, पौड़ी के यमकेश्वर ब्लॉक के माला गांव के पास देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेक्स्यू अभियान चलाया और घायल ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला। 

एसडीआरएफ के अनुसार, देर रात करीब 2:50 बजे पर एसडीआरएफ को चौकी ढालवाला ने सूचना दी की मोहन चट्टी से अंदर ब्रांच रोड पर माला गांव के पास एक ट्रक खाई में गिर गया है। जिस पर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर पहुंचकर एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम ने रेक्स्यू अभियान चलाकर घायल ट्रक चालक को खाई से बाहर निकाला। वहीं टीम द्वारा घायल चालक को स्ट्रेचर के माध्यम से रोड तक लाया गया और 108 के मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि ट्रक 100 मीटर गहरी खाई में गिर गया थ। बताया जा रहा है कि घायल ट्रक चालक का नाम रवि (27 वर्षीय) पुत्र भवानी लाल, जो चमोली जिले के गौचर का रहने वाला है। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : 28 नवंबर को पूरे प्रदेश में अवकाश घोषित, आदेश जारी


Comments