उत्तर नारी डेस्क
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टी सी के आदेशानुसार जनपद में ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 4/11/2022 और 5/11/22 की रात्रि को चौकी कुंडेश्वरी पुलिस द्वारा चौकी क्षेत्र अंतर्गत ओवरलोड वाहनों की औचक चेकिंग कर ओवरलोडिंग कर रहे निम्न वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए उपरोक्त वाहनों को सीज किया गया है।
(1) UP-77T-3540
(2)UP-38T-3138
(3)UP-38-6946
(4)UP-38T-4528
(5) UP-38AT-3171
(6)UK-15-CA1777
(7)UK-15-CA-4951
(8)UP-21-CT-1565
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : नौ दिसंबर से शुरू होगा सिद्धबाबा वार्षिक अनुष्ठान, जानिए क्या बदला और क्या कुछ रहेगा ख़ास