Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने जांचे किरायेदारों के कागजात, मकान मालिकों के किए चार लाख से अधिक के कोर्ट चालान

उत्तर नारी डेस्क 

रानीपुर पुलिस की टीम ने ग्राम सलेमपुर, दादूपुर- गोविंदपुर व टिबड़ी क्षेत्रान्तर्गत घर-घर जाकर किरायेदारों के सत्यापन किए गए। कुल 235 किरायेदारों के सत्यापन के दौरान 17 मकान मालिकों द्वारा किरायेदारों सत्यापन न कराए जाने पर 83 पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर ₹15000 का नगद चालान तथा ₹1,40,000/- का कोर्ट का चालान किया गया है।

भगवानपुर पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र भगवानपुर, सिसोना, रायपुर में कुल 135 किरायेदारों के सत्यापन किये। किराएदार सत्यापन न करने पर 29 मकान मालिकों का कुल ₹2,90,000/- का कोर्ट चालान करते हुए 03 मकान मालिकों से नगद ₹15000/- वसूल किए गए।

यह भी पढ़ें - CM धामी से उत्तराखण्ड अधिकारी-कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति के सदस्यों ने की भेंट, समस्याओं से कराया अवगत


Comments