Uttarnari header

uttarnari

पुलिस ने 25 लाख की कीमत का चोरी हुआ केंटर किया बरामद

उत्तर नारी डेस्क

दिनांक 29/10/2022 को मो0 आरिफ निवासी ग्राम बरा पुलभट्टा द्वारा प्रार्थना दिया कि उसका कैन्टर UK06CB-739 जिसमें सेन्चुरी पेपर मिल के पेपर रील कीमत करीब 27,27,340 रुपये भी लदे हुए थे गायब हो गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा संज्ञान लेते हुए घटना के शीघ्र अनावरण व चोरी माल व कैन्टर की बरामदगी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा ट्रक मय माल बरामद कर घटना का खुलासा किया गया। इसकी जानकारी एसपी सिटी रुद्रपुर द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी गई जानकारी।

 बरामदा माल -

  1. ट्रक संख्या UK06CB0739 मय चाबी कीमत करीब 25 लाख रुपये । 

  2. 42  नग पेपर रील कीमत करीब 27 लाख 27 हजार 340 रुपये  मय बिल्टी 

 3. घटना प्रयुक्त एक अदद मोबाईल फोन INFINIX HOT 10 PALY रंग काला नीला व 600 रुपये नगद

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में छह नवंबर से करवट बदलेगा मौसम, बारिश व बर्फबारी की संभावना

Comments