Uttarnari header

uttarnari

दुष्कर्म के मामले में महिला दारोगा हुई सस्पेंड

उत्तर नारी डेस्क 


उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले से एक बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां, महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने के बजाय मामले की विवेचना में लापरवाही बरतते एक महिला दरोगा ने अज्ञात के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी। जिसकी शिकायत मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने सिडकुल थाने में तैनात महिला दारोगा पर एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया। साथ ही थानाध्यक्ष को इस मामले की तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए।

सिडकुल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले सिडकुल क्षेत्र निवासी एक महिला ने कोर्ट के आदेश पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें पीड़िता ने आरोपी का नाम व स्थानीय पता लिखवाया था, लेकिन मूल पते की जानकारी उसे नहीं थी। इस मामले की जांच महिला उपनिरीक्षक ललिता चुफाल को सौंपी गई। दरोगा ने दो महीने तक इस मामले में जांच की। लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी करना तो दूर आरोपित का पता भी नहीं ढूंढ सकी और अज्ञात के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी। वहीं, जैसे ही ये मामला एसएसपी अजय सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कड़ा संज्ञान लेते हुए महिला दारोगा ललिता चुफाल को सस्पेंड कर दिया। एसएसपी ने सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल की भी प्रारंभिक जांच के आदेश दिए है।

विवेचकों को दी हिदायत
एसएसपी ने सभी विवेचकों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों को न्याय दिलाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। पीड़ित केंद्रित पुलिसिंग की एक महत्वपूर्ण कड़ी विवेचना होती है। क्योंकि इसी आधार पर पीड़ित को न्यायालय से न्याय मिलता है। विवेचना में लापरवाही किसी भी सूरत में बरदाश्त नहीं की जाएगी। लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : दिगंबर सिंह रावत ने दुबई में जीता अंतरराष्ट्रीय मिक्स्ड मार्शल आर्ट चैंपियनशिप का खिताब


Comments