उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड को वर्ष 2025 तक देश के श्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में लाने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। सभी प्रदेशवासियों के सहयोग से उत्तराखण्ड को हर क्षेत्र में अग्रणी राज्य बनाया जायेगा। उन्होनें कहा कि LBSNAA मसूरी में आयोजित चिंतन शिविर में उत्तराखण्ड को देश का अग्रणी राज्य बनाने की दिशा में मंथन चल रहा है। अधिकारियों को राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से कुछ कार्यों को राज्य में बेस्ट प्रैक्टिस के रूप में अपनाने को कहा गया है। इस अवसर पर विधायक प्रीतम सिंह पंवार, क्रीडा समारोह के अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह पंवार, मसूरी के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मनमोहन सिंह मल, समेत अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - स्ट्रीट क्राइम में शामिल झपट्टामार गैंग आया पुलिस की गिरफ्त में