उत्तर नारी डेस्क
ग्रामीणों से पूछताछ के दौरान यह भी ज्ञात हुआ कि अभियुक्त 50 मैगी के पैकेट, फ्राईबीन, बीङी, माचिस लेकर जंगल की तरफ गया है, अभियुक्त जंगली क्षेत्रों एवं बुग्यालों में रहने का आदि है इस पर जंगल क्षेत्र के चारो तरफ की घेराबंदी की गयी अभियुक्त की चमोली गढवाल जाने की सम्भावन होने पर किलपारा पर दिन रात पिकेट लगायी गयी तथा दूसरे जिले के बार्डर की ओर जाने की सम्भावना हेतु मुन्सयारी मार्ग मिखिलाखलपट्टा पर पिकेट लगाकर शेष 05 टीमों के जवानो के माध्यम से अन्दर की ओर लगातार दिन रात्रि काँम्बिग की गयी। इस दौरान अभियुक्त जंगल में अपना ठिकाना बदलते रहा अभियुक्त के घर के पास रात्रि एम्बुश लगाया गया था और दिनांक: 11/11/2022 की रात्रि अभियुक्त चिल्टा जंगल से गांव की ओर आया मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक:12/11/2022 की प्रातः 05.35 बजे अभियुक्त को घेरकर आवश्यक बल प्रयोग कर राजकीय इण्टर कालेज सूपी से गिरफ्तार किया गया।
थाने स्तर से गठित टीमों में द्वारा सूपी केउत्तराखण्ड जंगलों, किलपारा, धाकुङी, खाती, बाछम, जैकुनी, दऊ, खङकिया, चौङा, चौङास्थल, पेठी, गोलअटाई, जाङापानी, कलकलिया, खलियाधार, रिखाङी, हरकोट, धूरकोट, बगियाईजर, मुनार, सौग, चिल्टा आदि क्षेत्रो के जंगलों/गुफाओं/नदी/नालों में संघन चैकिग/तलाशी अभियान चलाया गया।
यह भी पढ़ें - 48 घंटे में सुलझी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री, दोस्त ही निकला दोस्त का कातिल