Uttarnari header

uttarnari

सैल टैक्स विभाग का कर्मचारी बताकर की युवती से 2 लाख की ठगी

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 03.01.2022 को पिथौरागढ़ निवासी एक युवती ने कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी कि नवीन रावत नाम का एक व्यक्ति जो अपने को सैल टैक्स विभाग का कर्मचारी बताता था, उसने नौकरी देने का लोभ देकर वादिनी व उसकी बहन से लगभग 02 लाख रूपये ले लिये। जब वादिनी को धोखाधड़ी का शक होने पर अपने पैसे वापस मांगे तो उसने देने से मना कर दिया तथा अब उससे सम्पर्क नही हो पा रहा है। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में धारा 420 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।  

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक महेश चन्द्र जोशी, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन परवेज अली के पर्यवेक्षण में उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। अभियुक्त की लोकेशन सूरत, गुजरात में होना पाया गया। पुलिस टीम के उक्त लोकेशन पर पहुँचने से पहले अभियुक्त ने अपना ठिकाना बदल लिया। साइबर सेल की मदद से अभियुक्त की लगातार लोकेशन लेते हुए अथक प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा दिनांक 07.11.2022 को अभियुक्त नवीन रावत पुत्र टिकेन्द्र रावत निवासी हीनकोट थाना अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को हल्द्वानी से गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त पर 10 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया है।

यह भी पढ़ें - CM धामी दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे हिमाचल प्रदेश, जन संपर्क अभियान में हुए शामिल



Comments