उत्तर नारी डेस्क
बता दें, छात्राओं से जुड़े प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इस मामले मे गठित टीम द्वारा कॉलेज के प्रिंसिपल एवं अन्य अध्यापकों के बयान लिए गए तो पता चला कि अभियुक्त द्वारा छात्राओं के साथ व्हाट्सएप के माध्यम से अश्लील मैसेज किए गए हैं एवं उनका शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न किया गया है। ऐसे में शिक्षक की इस हरकत से पीड़ित छात्राएं इतने भारी मानसिक अवसाद से ग्रसित हैं कि बयान देने तक की स्थिति में नहीं हैं। घटना के संबंध में विभिन्न माध्यमों से संपर्क करने पर आरोपी सुनील कुमार द्वारा विवेचना में सहयोग न करने पर हरिद्वार पुलिस ने अभियुक्त सुनील कुमार को पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें - ऊधम सिंह नगर में दर्दनाक हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्कूटी सवार युवक को मारी टक्कर