उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। आये दिन सड़कें वाहन चालकों और यात्रियों के लिए काल बनी हुई हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, मंगलवार को दिल्ली से ऋषिकेश घूमने जा रहे पर्यटकों की कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए है। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे दिल्ली निवासी तीन युवक घूमने के लिए ऋषिकेश जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली क्षेत्र के पीरपुरा फ्लाईओवर से आगे उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। इस हादसे के दौरान कार में 3 युवक आकाश, आदिल व अमर चौहान निवासी संगम विहार दिल्ली सवार थे, जो कार में ही फंस गए। वहीं, मौके से गुजर रहे आसपास के लोगों ने बमुश्किल कार को सीधी कर तीनों युवकों को बाहर निकाला। इसके बाद घायलों को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान आकाश (22) की मौत हो गई।
बता दें, इस हादसे में घायल युवकों ने अपने परिजनों को दुर्घटना की सूचना दे दी गई है। जिस पर उनके परिजन दिल्ली से निजी अस्पताल पहुंचे और मृतक आकाश के शव का बिना पोस्टमार्टम कराये ही अपने साथ दिल्ली ले गए। सीओ मंगलौर पंकज गैरोला ने बताया कि पुलिस को घटना की जानकारी नहीं है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - स्कूल जाती नाबालिग को गलत कमेंट कर परेशान करने वाला आरोपी गिरफ्तार