उत्तर नारी डेस्क
उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहें हैं। जगह-जगह सड़क हादसे हो रहे हैं। सड़क हादसों की कड़ी में एक और हादसा जुड़ गया है। बता दें, आज बुधवार को चमोली जिले में आदिबद्री स्थित शिलफाटा गांव के समीप एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायल को बाहर निकलकर 108 की मदद से चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार, आज बुधवार को आदिबद्री के शिलफाटा गांव के पास एक कार अनियंत्रित हो गई और 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में 45 वर्षीय उमेद सिंह नेगी निवासी विकासनगर देहरादून और 45 वर्षीय हिमांशु निवासी देहरादून की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 36 वर्षीय ललित निवासी हल्द्वानी घायल हो गए है। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम ने मुख्य आरक्षी भगत सिंह कंडारी के नेतृत्व में पहुंचकर घायल को रेस्क्यू कर 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। साथ ही मृतकों के शवों को पुलिस को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि वाहन में सवार तीनों लोग शिलफाटा विद्यालय में शिक्षक हैं।
यह भी पढ़ें - धामी कैबिनेट का बड़ा फैसला, नैनीताल से शिफ्ट होगा हाईकोर्ट