उत्तर नारी डेस्क
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की ओर से कम्बाइंड डिफेन्स सर्विस यानी UPSC CDS 1 परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस परीक्षा में कुल 164 उम्मीदवार उत्तीर्ण हुए हैं। वहीं, उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ जिले के जमतड़ गांव निवासी राजेन्द्र सिंह महर ने सीडीएस परीक्षा में 9वीं रैंक हासिल कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। वहीं, इस परीक्षा में तुषार ने टॉप किया है।
आपको बता दें, इस वैकेंसी के लिए प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल 2022 को हुआ था। रिजल्ट 18 मई 2022 को जारी हुआ था। अब फाइनल रिजल्ट जारी हो गए है। रिजल्ट के नोटिस के अनुसार, यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज एग्जामिनेशन (CDS I) 2022 के परिणाम में पास होने वाले 164 (104 + 46 + 14) उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में रखा है। जिसमें इंडियन मिलिट्री एकेडमी में 104, इंडियन नेवल एकेडमी में 46 और एयर फोर्स एकेडमी में 14 उम्मीदवारों का सिलेक्शन हुआ है।
CDS टॉपरों की लिस्ट
1- तुषार 2- यश मल्हान 3- अमित प्रकाश 4- नीरज कापड़ी 5- अभिषेक अग्रवाल 6- आर्यन विनायक अवस्थी 7- क्षितिज शर्मा 8- शास्वत तिवारी 9- राजेंद्र सिंह महर 10- आयुष सेजवार 11- बीरेश्वर गोस्वामी 12- आयुष सैनी 13- आदित्य रंजन यादव 14- शुभम कुमार 15- लोकेश बिष्ट 16- तरुण 17- गौरव रावत 18- पुनीत कुमार सिंह 19- तत्शिवम 20- ध्रुव अहलावत
यह भी पढ़ें - CM धामी की कैबिनेट बैठक हुई ख़त्म, लिए गए ये बड़े फैसले