Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : भीषण सड़क हादसे में एयरफोर्स जवान सहित पूरे परिवार की मौत

उत्तर नारी डेस्क 

राजस्थान के सिरोही जिले से उत्तराखण्ड के लिए एक बेहद दुःखद खबर आई है। यहाँ शिवगंज-सुमेरपुर नेशनल हाइवे पर शुक्रवार शाम को ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। चारों मृतक उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण ब्लॉक के रणगांव निवासी थे। मृतकों में पति-पत्नी और 2 छोटे बच्चे शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोग दौड़कर कार के पास पहुंचे और लोगों को बाहर निकलाने की कोशिश करने लगे। वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना दी। हादसे के बाद काफी समय तक यातायात भी बाधित रहा।

जानकारी के अनुसार, पौड़ी जिले के रणगांव गांव निवासी गुलाब सिंह नेगी वायु सेना में राजस्थान में तैनात थे। वह परिवार सहित कार से राजस्थान नौकरी पर जा रहे थे। तभी सामने से आ रहे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें कार सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि कार हाइवे पर रॉग साइड में चल रही थी, तभी सामने से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसा इतना तेज था कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में सवार लोगों की मौत हो गई। गुलाब सिंह परिवार का सबसे बड़ा बेटा था। बेटे की दर्दनाक मौत की खबर सुन कर माता पिता का रो-रोकर बुरा हाल है‌, जबकि गांव में कोहराम मच गया। 

पुलिस के अनुसार, दर्दनाक हादसा पाली सरहद पर हुआ। शिवगंज थानाधिकारी अचदलदान रतनू सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। शवों को बाहर निकाला गया। फिलहाल मामले की जांच कर रही है।  

यह भी पढ़ें - CM धामी ने महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के सबंध में की बैठक, दिए महत्वपूर्ण निर्देश


Comments