Uttarnari header

uttarnari

उत्तराखण्ड : परिवार सहित नैनीताल आए विराट कोहली, कैंची धाम जाने की चर्चा

उत्तर नारी डेस्क 

आईसीसी टी20 विश्व कप-2022 में अपने बल्ले की धाक जमाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली बुधवार को अपनी पत्नी अभिनेत्री अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ छुट्टियां बिताने के लिए नैनीताल पहुंचे हैं। बुधवार दोपहर बाद 3.30 बजे घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के मैदान पर उनका हेलीकॉप्टर उतरा। इस दौरान स्कूली बच्चों ने तालियां बजाकर विराट और उनके परिवार का स्वागत किया। हालांकि दोनों ने स्कूल के प्रिंसिपल, स्टाफ या अपने किसी भी फैन से मुलाकात नहीं की और हैलीपेड के बाहर खड़ी अपनी नीले रंग की ऑडी कार में बैठकर दोनों वहां से रवाना हो गए। विराट, अनुष्का और उनकी बेटी के साथ एक युवती भी थी। इस दौरान अनुष्का और कोहली के साथ पुलिस भी नहीं थी, हालांकि उनकी सुरक्षा में लगे बाउंसर उनके साथ थे। 

बता दें, देहरादून के पाश इलाके नेशविला रोड में विराट कोहली का ससुराल है। यहां नेशविला रोड पर शीला भवन नाम से अनुष्का शर्मा का पुश्तैनी घर है। जहां अनुष्का ने अपना बचपन बिताया हैं। अनुष्का के पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अजय कुमार शर्मा 16 गढ़वाल राइफल्स में तैनात थे। वहीं,. माना जा रहा है कि आज बृहस्पतिवार को विराट कोहली और अनुष्का शर्मा कैंची में बाबा नीब करौरी महाराज के दर्शन करने जा सकते हैं। इसमें कोई दोराय नहीं कि कैंची धाम में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की गहरी आस्था है। अनुष्का ने हाल ही में बाबा की फोटो भी सोशल मीडिया पर अपलोड की थी।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड : लक्ष्य सेन अर्जुन अवॉर्ड से होंगे सम्मानित


Comments