उत्तर नारी डेस्क
कंपनी मैनेजर की शिकायत पर कोतवाली रानीपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर थानेदार रमेश तनवार के कुशल नेतृत्व एवं एसआई रणजीत तोमर की अगुवाई में सीआईयू हरिद्वार के सहयोग से बेहतरीन वर्कआउट करते हुए डेंसो चौक के नजदीक स्थित मनचंदा धर्मकांटे के कर्मचारी कृष्ण कुमार यादव निवासी टांडा, अंबेडकर नगर उ0प्र0 व शहज़ाद निवासी चरथावल मुज्जफरनगर उ0प्र0 को दबोच कर उनकी निशांदेही पर चोरी की गई करीब दस लाख रुपए की नगदी व DVR बरामद की। दोनों गिरफ्तार अभियुक्त मनचंदा धर्म कांटे के ऑफिस के पीछे बने कमरे में रहते थे जिस वजह से उन्हे बगल में स्थित गोदाम वेयरहाउस के लेनदेन की अच्छी जानकारी थी। दोनों ने बेहद शातिराना अंदाज में पहले नोटों की गड्डियों को कट्टे में भर चारों तरफ कैमरे होने की वजह से कट्टे को छत से झाड़ी वाले प्लाट में फेंका और फिर वेयरहाउस के ऑफिस से DVR भी निकाल ली ताकि पकड़े न जाएं लेकिन हरिद्वार पुलिस ने उनकी सभी चालाकियों को नाकाम करते हुए लगभग 10 लाख चोरी की नगदी भी बरामद कर ली।
चौकी इंचार्ज गैस प्लांट अशोक सिरस्वाल द्वारा पुलिस टीम के साथ मिलकर इस महत्वपूर्ण मामले के खुलासे में बेहद अहम भूमिका निभाई। जिस कारण इतनी बड़ी रिकवरी होने व अभियुक्तों के पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों द्वारा रानीपुर पुलिस की सराहना की गई।
यह भी पढ़ें - CM धामी से मिले केन्द्रीय फिल्म सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष, फिल्म सिटी को लेकर की अहम विषयों पर चर्चा