1. प्रभारी निरीक्षक झूलाघाट प्रकाश चन्द्र जोशी द्वारा गौरीहाट क्षेत्र में स्थित एक परचून की दुकान में चैकिंग/छापेमारी कर अभियुक्त कुशल सिंह पुत्र प्रेम सिंह, निवासी- गौरीहाट थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 55 वर्ष को दुकान में अवैध रुप से लोगों को शराब पिलाते पर गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 02 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब भी बरामद हुई।
2. प्रभारी निरीक्षक अस्कोट उमराव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त चन्द्र राम पुत्र गम्भीर राम, निवासी- नरेत पो0 डांग्टी तहसील डीडीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र- 42 वर्ष को 05 लीटर कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
3. थानाध्यक्ष जाजरदेवल मदन सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा भिन्न-भिन्न स्थानों पर चैकिंग के दौरान क्रमश: (1) अभियुक्त गणेश चन्द्र पुत्र भरत चन्द्र, निवासी- रई थाना जाजरदेवल जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में पुलिस को झूठी सूचना देकर गुमराह करने के जुर्म में तथा (2) प्रेम प्रसाद पुत्र त्रिलोक राम, निवासी- सुवाकोट वड्डा थाना जाजरदेवल को शराब के नशे में परिजनों के साथ मारपीट कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया, (3) नरेन्द्र सिंह पुत्र हर सिंह, निवासी- पौण जिला पिथौरागढ़ को शराब के नशे में मोटरसाइकिल चलाने पर एम0वी0 एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वाहन सीज किया गया।
4. उ0नि0 दिनेश चन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी चण्डाक द्वारा मौ0 सानू उर्फ दानिश पुत्र मौ0 जाकिर, निवासी- भवानीगंज पिथौरागढ़ उम्र- 28 वर्ष को शराब के नशे में हो-हल्ला कर शांति व्यवस्था भंग करने पर गिरफ्तार किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद पुलिस द्वारा मिशन मर्यादा के तहत कुल- 24 लोगों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 52 लोगों का चालान किया गया जिसमें बिना डी0एल0/बिना बीमा/खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर 01 वाहन सीज किया गया। अभियान आगे भी जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें - नशे के खिलाफ पौड़ी पुलिस का ऑपरेशन जारी, 6 लोगों को किया गिरफ्तार