Uttarnari header

uttarnari

राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में एक युवक ने लगाई फांसी

उत्तर नारी डेस्क

उत्तराखण्ड के हरिद्वार जिले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब खड़खड़ी इलाके में स्थित जंगल में एक युवक का शव फंदे पर लटका बरामद हुआ। स्थानीय लोगों ने तत्काल इस घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। हालांकि अभी तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है। 

कोतवाली हरिद्वार पुलिस के अनुसार, आज गुरुवार दोपहर सूचना मिली की खड़खड़ी इलाके के पास स्थित राजाजी टाइगर रिजर्व के जंगल में एक युवक ने फांसी लगा ली है। इस सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर कब्जे में ले लिया। वहीं, शव के पास से कोई भी ऐसा दस्तावेज नहीं मिला है जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। लेकिन, शव के पास से रेल की दो टिकटें मिली हैं, जिसमें एक टनकपुर से बरेली और दूसरी बरेली से देहरादून की है। कोतवाली हरिद्वार इंचार्ज भावना कैंथोला ने बताया प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला है। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है। 

यह भी पढ़ें - पति की दूसरी शादी का विरोध करना पत्‍नी को पड़ा भारी, हुआ ये


Comments