उत्तर नारी डेस्क
उधमसिंह नगर जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। यहां, काशीपुर में एक व्यक्ति का शव आम के बाग में पेड़ से लटका हुआ मिला। इस खबर के फैलते ही पुरे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। वहीं, मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गयी। बाद में पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्यता मामला संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, अब पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, मृतक की शिनाख्त बृजेश पुत्र राज्यपाल निवासी लक्ष्मीपुर लच्छी के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में परिजनों को बताया कि बृजेश बीती रात 9 बजे बिना बताए घर से चला गया था और सुबह उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला।
यह भी पढ़ें - मुनस्यारी महोत्सव धीरे-धीरे विश्व प्रसिद्ध महोत्सव के रूप में बना रहा पहचान- CM धामी