Uttarnari header

uttarnari

किच्छा चीनी मिल में टरबाइन का बैरिंग टूटने से ब्रेकडाउन, 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पेराई शुरू नहीं

उत्तर नारी डेस्क


उधम सिंह नगर: टरबाइन का बैरिंग टूटने से किच्छा चीनी मिल में ब्रेकडाउन करना पड़ा है। बीस दिन के भीतर दो बार ब्रेकडाउन होने से किसानों में रोष व्याप्त है। किसानों ने चीनी मिल के आधुनिकीकरण की मांग की है। शुक्रवार शाम लगभग छह बजे टरबाइन का बैरिंग टूटने के कारण चीनी मिल की पेराई को रोकना पड़ा। 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पेराई शुरू नहीं होने के कारण चीनी मिल में लगभग तीस हजार कुंतल गन्ना इकट्ठा हो गया है। इसके चलते किसानों में रोष व्याप्त है।  किच्छा चीनी मिल इस क्षेत्र की सबसे बड़ी चीनी मिल है। चीनी मिल से जहां बड़ी संख्या में किसान जुड़े हैं, वहीं ट्रांसपोर्टरों व अन्य लोगों को यहां से रोजगार मिलता है। 

चीनी मिल में बार-बार ब्रेकडाउन होने से सभी लोगों को आर्थिक नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को किच्छा चीनी मिल पर विशेष ध्यान देकर पुरानी मशीनों का नवीनीकरण करना चाहिए। गन्ना प्रबंधक ऋषिपाल सिंह ने बताया कि शनिवार रात तक टरबाइन की मरम्मत कर पेराई को सुचारू कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - CM धामी ने बैडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया हौसला

Comments