उत्तर नारी डेस्क
मजखाली चैतन्य मान्टेसरी जू० हा० स्कूल मजखाली की छात्रा दीपा मेहरा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय ताड़ीखेत के लिए हुआ है। दीपा के पिता ध्यान सिंह मेहरा नैनीताल में प्राइवेट नौकरी में हैं। माता गृहणी है, उसकी सफलता पर विद्यालय में खुशी की लहर है। क्षेत्र -वासियों ने उसे बधाई दी है। साथ ही स्कूल के अध्यापको ने उसे बधाई दी है। अपनी सफलता का श्रेय उसने रा० प्रा० वि० टनवाड़ी के प्रधानाध्यापक आर० सी० पुजारी को दिया है।
यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड में कोविड-19 को लेकर SOP जारी, पढ़ें