उत्तर नारी डेस्क
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के साथ कोरोना को लेकर बैठक की। जहां केंद्र सरकार के निर्देशानुसार कोविड से संबंधित बचाव के लिए #COVID19 पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य में बूस्टर डोज लगवाने का अभियान चलाने हेतु स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही कल से ही बूस्टर डोज लगवाने के लिए कैम्प लगवाने के लिए भी कहा गया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी जनपदों में कंट्रोल रूम सक्रिय किए जाएंगे और कोविड के जो भी नये मामले आयेंगे उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग भी कराई जाएगी। कोविड बूस्टर डोज की जो भी आवश्यकता होगी उसकी व्यवस्था हेतु भी यथाशीघ्र केन्द्र सरकार से अनुरोध किया जाएगा।
वहीं, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बैठक में वर्चुअल प्रतिभाग किया। उन्होंने कहा कि बूस्टर डोज पर सबसे अधिक ध्यान दिया जाए। उन्होंने कहा की राज्य में कोविड की प्रथम एवं द्वितीय डोज लगभग शत प्रतिशत लोगों को लग चुकी है। बूस्टर डोज के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी, डीजीपी अशोक कुमार, सचिव रंजीत सिन्हा, डॉ. आर. राजेश कुमार, विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव श्रीमती अमरदीप कौर एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें - पति की दूसरी शादी का विरोध करना पत्नी को पड़ा भारी, हुआ ये