Uttarnari header

uttarnari

CM धामी ने होमगार्डस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम“ में किया प्रतिभाग

उत्तर नारी डेस्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा निदेशालय तपोवन रोड ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्डस स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या “उद्गम“ में प्रतिभाग किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कहा कि राज्य सरकार होमगार्ड्स के जवानों को हर प्रकार का सहयोग देने के लिए प्रयासरत है। प्रदेश में होमगार्ड्स के जवान हमेशा समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभाने हेतु तत्पर रहते हैं। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड एवं नागरिक सुरक्षा केवल खुराना, डिप्टी कमाण्डेन्ट जनरल होमगार्ड अमिताभ श्रीवास्तव, एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें - देहरादून : CM धामी ने 257 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास


Comments