Uttarnari header

uttarnari

गो वंश संरक्षण स्क्वाड की औचक दबिश, पशु क्रूरता कर रहे पांच दबोचे

उत्तर नारी डेस्क 

दिनांक 30-11-2022 की देर रात्रि उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण स्क्वायड की एक्टिव टीम ने मुखबिर की सूचना पर पिकअप से बर्बरता एवं क्रूरतापूर्वक लादकर ले जाए जा रहे 6 गोवंश को सकुशल जीवित बरामद कर नियमानुसार अंकुर सैनी पुत्र स्व0 गोपी चन्द सैनी निवासी ग्राम मतलबपुर रुड़की हरिद्वार के सुपुर्द की गयी। टीम द्वारा मौके से दबोचे गए 05 अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। 

 गिरफ्तार अभियुक्तगण-

1-लियाकत पुत्र मुस्तकीम निवासी इकरामपुर कैराना उ०प्र०

2-नवाब पुत्र मुंफेत निवासी जैनपुर खुर्द, लक्सर 

3-फिरोज पुत्र कासिम निवासी जैनपुर खुर्द लक्सर 

4-इंतजार पुत्र महबूब निवासी मरगुबपुर बहादराबाद

यह भी पढ़ें - पौड़ी गढ़वाल : AHTU एवं दुगड्डा पुलिस ने छात्र-छात्राओं को पढ़ाया जागरूकता का पाठ


Comments