Uttarnari header

uttarnari

द्वाराहाट, एफएलएन प्रशिक्षण के अन्तिम छठवें दिन स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम हुए आयोजित

उत्तर नारी डेस्क 


द्वाराहाट, ब्लॉक स्तरीय बुनियादी साक्षरता एवं गणितीय दक्षता और विद्यालय सुरक्षा के प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्तिम दिन प्रशिक्षणार्थियों ने विकासखण्ड द्वाराहाट सहित जीआईसी मज़खाली व सीआरसी बग्वालीपोखर में विद्यालय सुरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण लिया। जीआईसी मज़खाली में प्रशिक्षण कार्यशाला में नोडल अधिकारी दिनेश चन्द्र टम्टा ने सभी शिक्षकों को कहा कि एफ एल एन प्रशिक्षण के प्रमुख लक्ष्यों की प्राप्ति होनी आवश्यक है। साथ ही एफएलएन प्रशिक्षण का उद्देश्य प्राप्त ज्ञान से गुणवत्तायुक्त प्राथमिक शिक्षा को मजबूत करते हुए समयावधि में दक्षताए पूर्ण करते हुए कौशल विकसित करना है। साथ ही उपशिक्षाधिकारी डी०एल०आर्या द्वारा गूगल मीट के जरिए सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण लेने वाले सभी शिक्षक को प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान का उपयोग शाला में कर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ायी जानी आवश्यक है। 

यूडाईस की प्रविष्टियों को भरते समय ध्यान देने, स्कूल सेफ्टी कार्यक्रम व अन्य समस्त शैक्षिक क्रियाकलापों के बेहतरीन प्रबन्धन की आवश्यकता पर विशेष ध्यान देने के सभी शिक्षकों को निर्देश दिये। इस दौरान बीआरसी के नोडल अधिकारी एनएल साह, मजखाली के नोडल अधिकारी दिनेश चन्द्र टम्टा, बगवालीपोखर की नोडल अधिकारी टीना पांगती के अलावा प्रभारी राधेश्याम गुप्ता, मास्टर ट्रेनर पूजा शाह, सुरेन्द्र कुमार, आकाश बूड़ाथोकी, योगेश कुमार, निधि गोस्वामी, दिनेश कुमार, सीआरसी सम्नवयक नविता वर्मा, निरंजन कुमार, उदित जोशी, अंजू साह, त्रिभुवन सिंह, विमल सिंह सहित प्रीति अधिकारी, यतेंद्र मर्तोलिया, पूजा गोस्वामी, भारत पाण्डेय, महेश नाथ, पूरन सिंह परिहार, जगदीश तिवारी, मधु बाला, तारा रौतेला, विनीता गोस्वामी, मुमताज खान, ललित मोहन पपनै, विनीता साह, हिमानी बिष्ट, किरन बाला, गोविंद लाल, पूजा अग्रवाल, रिचा पालीवाल, प्रसून अग्रवाल समेत तमाम प्रशिक्षणार्थी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें - उत्तराखण्ड की 11 साल की मान्या ने KBC में जीते 25 लाख रुपये

Comments