Uttarnari header

uttarnari

रोजगार : नये साल में युवाओं के लिए खुशख़बरी, CRPF के 1458 पदों पर निकली बंपर भर्ती

उत्तर नारी डेस्क


सरकारी नौकरी के लिए मेहनत करने वाले युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। आपको बता दें, CRPF ने 14 सौ से अधिक पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमें 1458 असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और हेड कॉन्स्टेबल (Head Constable ) के पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। कैंडिडेट्स ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 4 जनवरी 2023 से होने जा रही है। 

जारी अधिसूचना के अनुसार एएसआई स्टेनो के 143 पदों और हेड कांस्टेबल के 1315 पदों समेत कुल 1458 पदों पर भर्ती की जानी है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को सौ रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा, हालांकि एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। 

शैक्षिक योग्यता –

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटर पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिंदी में 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी में 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए l

आयु सीमा

सीआरपीएफ की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है। 

जानें कितनी मिलेगी सैलरी

एएसआई स्टेनो के पदों के लिए चयनित कैंडिडेट्स को सैलरी के तौर पर 29,200 से 92,300 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

जबकि, हेट कॉन्स्टेबल के पदों पर चयनित कैंडिडेट्स को 25,500 से लेकर  81,100 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। 

यह भी पढ़ें - जानें तृतीया तिथि का आध्यात्मिक एवं ज्योतिषीय महत्त्व

Comments