Uttarnari header

uttarnari

बेटी की शादी में डांस करते पिता की हार्ट अटैक से मौत

उत्तर नारी डेस्क 

जिंदगी कैसी है पहेली हाय...लोग सच कहते हैं जीवन बहुत छोटा होता है, कब क्या हो जाए कोई नहीं जानता। वैसे भी आजकल मौत जैसे दस्तक दे रही है वो काफी हैरान करने वाला है। उत्तराखण्ड के अल्मोड़ा जिले में ऐसी ही दुःखद घटना सामने आई है। यहां बेटी की शादी की खुशी में एक पिता की नाचते-नाचते ही मौत हो गई। जिस घर में शादी की शहनाई बज रही थी, उसी घर में दुल्हन के पिता की मौत से मातम झा गया। दरअसल शादी से एक रात पहले मेहंदी के कार्यक्रम के दौरान हंसी-खुशी का माहौल था। हर कोई नाच-गाकर अपनी खुशी जाहिर कर रहा था और इसी दौरान दुल्हन के पिता भी नाचते-नाचते अचानक डांस फ्लोर पर ही गिर गए और उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मौके पर पंचनामा भरा।

जानकारी के अनुसार, अल्मोड़ा के धारानौला इलाके के रहने वाले 61 वर्षीय चंद्रशेखर लोहनी को शादी के जश्न के दौरान देर रात हार्ट अटैक आया था। वो मेहंदी-हल्दी की रस्म के दौरान खुशी में डांस कर रहे थे। तभी अचानक बेहोश होकर गिर पड़े। जिसके बाद आनन-फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं, वैवाहिक कार्यक्रमों में किसी तरह का विघ्न न पड़े इसके लिए घर के मुखिया की मौत की सूचना दुल्हन समेत अन्य रिश्तेदारों को नहीं दी गई। दूसरे दिन रविवार सुबह मामा दुल्हन को लेकर हल्द्वानी गए और रात में विवाह की रम्में पूरी कीं। लेकिन जिस घर में तीन दिन पूर्व विवाह की रौनक थी वहां अब सन्नाटा पसरा है। उनकी मौत पर परिजनों में कोहराम है। 

यह भी पढ़ें - मंत्री सतपाल महाराज ने श्री बाबा केदार बालक छात्रावास गुप्तकाशी के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाग


Comments