उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां, बेस हॉस्पिटल कोटद्वार में नजीबाबाद रोड़ बड़ोला गली इलाके की एक 14 साल की नाबालिग व अविवाहित लड़की ने एक बच्चे को जन्म दिया है। गनीमत रही कि जच्चा और बच्चा दोनों ही स्वस्थ और सुरक्षित है। लेकिन इस ख़बर से क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है।
जानकारी के अनुसार, नजीबाबाद रोड़ बड़ोला गली इलाके की किशोरी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन उसे कल यानी सोमवार को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां, परिजनों की सहमिति से बेस हॉस्पिटल में बच्ची ने रात को एक बच्चे को जन्म दिया है। किशोरी ने सामान्य प्रसव के बाद बेटे को जन्म दिया है और जच्चा व बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य हैं। सीएमएस कोटद्वार ने बताया कि माँ और बेटा दोनों सुरक्षित है और बच्चें की फूल ऑन डिलीवरी हुई है। वहीं, लड़की के नाबालिग होने पर बेस हॉस्पिटल द्वारा इसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं, पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक उन्हें कोई आपराधिक या शिकायत नहीं मिली है।
यह भी पढ़ें - देवभूमि उत्तराखण्ड की वादियों में पहुँची अभिनेत्री करिश्मा कपूर, देखें फ़ोटो