Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी में छात्रसंघ चुनाव के लिए प्रत्याशियों ने कराया नामांकन

उत्तर नारी डेस्क 

कोटद्वार : कोरोना काल के बाद पहली बार होने जा रहे छात्र संघ चुनाव को लेकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह का माहोल बना हुआ है। संभावित प्रत्याशियों ने 24 दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए अपने पक्ष में माहोल बनाना भी शुरू कर दिया है। मंगलवार से कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

छात्रसंघ चुनाव के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. देवेन्द्र सिंह चौहा बताया कि अध्यक्ष पद पर राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी से अंशिका केस्टवाल, अंकुश घिल्डियाल, मोहित सिंह नेगी व सन्नी बेबी ने नामांकन पत्र भरा। उपाध्यक्ष पद पर शिखर अग्रवाल तनु नेगी ने नामांकन किया। जबकि महासचिव पद के लिए शुभम सुयाल व अजय नेगी ने नामांकन कराया। वहीं सहसचिव पद के लिए देव, कोषाध्यक्ष पद पर मेघा ध्यानी और विश्व विद्यालय प्रतिनिधि पद पर सुनैना जोशी ने नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : UKD ने की भ्रष्टाचार मुक्त जनोपयोगी खुदान एवं चुगान नीति बनाने की मांग


Comments