उत्तर नारी डेस्क
कोटद्वार में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुल की रेलिंग पर एक वृद्ध का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। इस खबर के फैलने से लोगों में सनसनी मच गई। ये घटना सिमलचौड़ स्थित सुखरो पुल की बताई जा रही है। वहीं, इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हालांकि, पुलिस को मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। साथ ही परिजनों ने मामले में पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है।
बता दें, उपनिरीक्षक नवीन पुरोहित के अनुसार, बुधवार रात को पुलिस को सिमलचौड़ से एक वृद्ध के लापता होने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद पुलिस इस वृद्ध की खोज में जुट गई थी। इस दौरान पुलिस को वृद्ध का शव सुुखरो पुल की रेलिंग पर रस्सी के सहारे लटकता हुआ मिला। जिसकी सूचना पुलिस ने परिजनों को दी। पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि सिमलचौड़ निवासी 70 वर्षीय सुरेंद्र लाल पुत्र बच्चीराम कुछ दिनों से अवसाद में थे। ऐसे में वह बुधवार शाम करीब सात बजे घर से निकले, लेकिन वह घर नहीं लौटे। वृद्ध के घर नहीं लौटने पर उन्हें उनकी चिंता होने लगी और वह उनकी खोज में जुट गए। वृद्ध के नहीं मिलने पर रात करीब 12 बजे उन्होंने वृद्ध के लापता होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने वृद्ध के मोबाइल से उसकी लोकेशन का पता लगाकर मौके पर पहुंचे तो शव लटका मिला। उपनिरीक्षक ने बताया कि मामले में तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - देवभूमि, तपोभूमि और वीरभूमि उत्तराखण्ड में आना, मैं अपना सौभाग्य मानती हूं : राष्ट्रपति मुर्मू