उत्तर नारी डेस्क
बच्चों को भिक्षावृत्ति के दलदल से मुक्त कर शिक्षा की ओर अग्रसर करने हेतु प्रदेश स्तर पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे के निर्देशन में जनपद की AHTU द्वारा एक बालक अश्वनी निवासी कोटद्वार जिसकी आर्थिक स्थिति बहुत खराब थी, का स्कूल में दाखिला कराया गया था। AHTU के सहयोग से स्थानीय व्यक्ति विवेक भट्ट द्वारा अश्वनी की सहायता करने के लिये जरूरत के अनुरूप एक घरेलू गैस सिलेण्डर प्रदान किया गया, जिस पर बालक अश्वनी एवं उसकी माताजी द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।
टीम:-
1. ASI कृपाल सिंह
2. आरक्षी 168 ना0पु0 मुकेश कुमार
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : सरकारी धन का गबन करने वाला नगर निगम में तैनात एकाउण्टेन्ट गिरफ्तार