Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : हिन्दू युवा वाहिनी संगठन ने पठान फिल्म का किया विरोध

उत्तर नारी डेस्क 

फिल्म अभिनेता शाहरुख खान और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्‍म 'पठान' को लेकर विरोध बढ़ता जा रहा है। खासकर हिंदू संगठन इस फिल्‍म के एक गाने में दीपिका पादुकोण की भगवा बोल्‍ड ड्रेस और गीत के बोल 'बेशरम रंग' को लेकर भड़के हुए हैं। इसी को लेकर आज शनिवार को कोटद्वार में हिन्दू युवा वाहिनी संगठन ने 'पठान' हिन्दी फिल्म का विरोध जातते हुए प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को ज्ञापन प्रेषित किया है। साथ ही कहा की फिल्म में अश्लीलता की हदों को पार किया गया है। इसके साथ ही फिल्म पठान के तत्काल प्रसारित पर रोक लगाने की मांग की‌‌। 

बता दें, हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों का कहना है की देश में अश्लील फिल्म के लिए जगह नहीं है। हिन्दू युवा वाहिनी संगठन भारतवर्ष में अश्लील फिल्म का विरोध करते आ रही है। अगर फिल्म पठान के प्रसारण रोक नहीं लगाई गई तो संगठन भारतवर्ष लोकतांत्रिक व्यवस्था से विरोध करता रहेगा।

यह भी पढ़ें - हरिद्वार पुलिस की तत्परता से बची जान


Comments