उत्तर नारी डेस्क
➡️ कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या-213/2020, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी नौशाद अली पुत्र स्व0 सागीर अली, निवासी वार्ड न0 05 ढ़करानी, विकासनगर थाना विकास नगर जिला देहरादून एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या- 25/2017, धारा-138 NI एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी राकेश लाल (उम्र-40 वर्ष) पुत्र खीमा लाल, निवासी-ग्राम गोनिखाल, थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की जा रही है।
➡️ कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या 471/2019, धारा-392 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अहसान अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद, निवासी मोमीन नगर लकड़ीपडाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं मा0 न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या 665/2020, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी जफर पुत्र जब्बर, निवासी मोमीन नगर लकड़ीपडाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की जा रही है।
यह भी पढ़ें - कोटद्वार : SSP ने किया "महिला हेल्प डेस्क” का उद्धाटन