Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : लम्बे समय से फरार 4 वारण्टियों को पुलिस ने दबोचा

उत्तर नारी डेस्क 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया जनपद पौड़ी गढ़वाल श्वेता चौबे द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल पुलिस के समस्त थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी गैर जमानती वारण्टियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है, जिसके क्रम मेः-

➡️ कोतवाली श्रीनगर पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या-213/2020, धारा-8/21 एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी नौशाद अली पुत्र स्व0 सागीर अली, निवासी वार्ड न0 05 ढ़करानी, विकासनगर थाना विकास नगर जिला देहरादून एवं माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या- 25/2017, धारा-138 NI एक्ट से सम्बन्धित वारण्टी राकेश लाल (उम्र-40 वर्ष)  पुत्र खीमा लाल, निवासी-ग्राम गोनिखाल, थाना कीर्तिनगर टिहरी गढ़वाल को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की जा रही है।

➡️ कोतवाली कोटद्वार पुलिस ने माननीय न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या 471/2019, धारा-392 भादवि से सम्बन्धित वारण्टी अहसान अहमद पुत्र स्व0 अब्दुल मजीद, निवासी मोमीन नगर लकड़ीपडाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल एवं मा0 न्यायालय द्वारा जारी वाद संख्या 665/2020, धारा-60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वारण्टी जफर पुत्र जब्बर, निवासी मोमीन नगर लकड़ीपडाव, कोटद्वार जनपद पौड़ी गढ़वाल को गिरफ्तार कर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक की जा रही है।

यह भी पढ़ें - कोटद्वार : SSP ने किया "महिला हेल्प डेस्क” का उद्धाटन


Comments