Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : सिद्धबली मेले के लिए 9 से 11 दिसंबर तक रहेगा रूट डायवर्ट

उत्तर नारी डेस्क 

सिद्धबली मन्दिर कोटद्वार में प्रतिवर्ष मेले का व झांकी का आयोजन किया जाता है। जिसमें कोटद्वार शहर के अलावा देश के अन्य राज्यों से श्रद्धालुगण दर्शनार्थ हेतु आते हैं। चूंकि सिद्धबली मन्दिर गढ़वाल का सुप्रसिद्ध मन्दिर है जहां पर मेले के दौरान वाहनों का अत्यधिक आवागमन व श्रद्धालुओं की भीड़ अधिक लगने के कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। ऐसे में आगामी 9, 10 व 11 दिसंबर को होने वाले श्री सिद्धबली महोत्सव के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए साफ सफाई, सुरक्षा, यातायात नियंत्रण, डायवर्जन शौचालय के साथ ही बिजली व पानी की व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। तीन दिनों तक चलने वाले महोत्सव के दौरान ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा। जो निम्नवत है :-

रूट डायवर्ट:-

• नजीबाबाद की तरफ से मन्दिर आने वाली बसों को कौडिया चैक पोस्ट पर ही रोक दिया जायेगा, जहाँ से श्रृद्धालु ऑटो इत्यादि से मेले तक जा सकेंगे।

• कौड़िया की तरफ से दुगड्डा की ओर जाने वाले भारी वाहन बालासीड़ तिराहा से देवी मन्दिर की तरफ डायवर्ट किये जायेंगे जो घराट रोड़ व डिग्री कॉलेज रोड से होते हुए जायेंगे।

• होटल कार्बेट से मन्दिर की ओर कोई भी चौपहिया वाहन नहीं आने दिया जायेगा। 

• शहर क्षेत्र में यातायात का अधिक दबाव होने पर पीड़ी मार्ग से आने वाले भारी वाहनों को बुद्धा पार्क से डिग्री कॉलेज वाली रोड़ की तरफ डायवर्ट किया जायेगा।

• श्रद्धालुओं को ले जाने वाले सभी ऑटो का संचालन गिंवई स्रोत पुल तक ही रहेगा।

• ग्रास्टनगंज से जाने वाले सभी ऑटो को होटल सूर्य प्लाजा बैरियर प्वाइंट से वापस कर दिया जायेगा।


पार्किंग स्थल:-


• नजीबाबाद की तरफ से मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं के ट्रैक्टरों की डिग्री कॉलेज में पार्क कराया जायेगा।

• पौड़ी की तरफ से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को वन विभाग/ PWD जल संस्थान वाली तीनों पार्किंग व अन्य छोटी-छोटी पॉकेट पार्किंग में पार्क कराया जायेगा।

• मेले में नजीबाबाद की तरफ से कार द्वारा जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को ऑडिटोरियम पेट्रोल पम्प से सीधे दाहिने टर्न करके ग्रास्टनगंज में पार्क कराया जायेगा, जहाँ से श्रृद्धालु पैदल मेले तक जा सकेंगे।

• सिद्धबली बैरियर से आगे जहाँ पर पॉकेट पार्किंग की जा सके, वहाँ पर मंदिर आने वाले श्रृद्धालुओं के वाहनों को पार्क कराया जायेगा।


बैरियर:- गिवई स्रोत पुल से पहले एवं पुलिण्डा तिराहे के पास आवश्यकता अनुसार बैरियर लगाये जायेगें।

यह भी पढ़ें - दून पुलिस फिर बनी मददगार, 2 साल से अपने परिजनों से बिछड़ी मानसिक रूप से अस्वस्थ महिला को उसके परिजनों से मिलवाया


Comments