Uttarnari header

uttarnari

कोटद्वार : बाइक फिसलने से गहरी खाई में गिरा सैनिक

 उत्तर नारी डेस्क 

उत्तराखण्ड में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे है। सुबह, दोपहर, शाम हो या रात, हर वक्त कोई न कोई बुरी खबर सुनने को मिल ही जाती है। ताज़ा मामला पौड़ी गढ़वाल जिले के दुगड्डा से सामने आया है। यहां, बीते देर सायं एक बाइक सवार सैनिक 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ सहित स्थानीय चौकी से पुलिस बल मौके पर पहुंची और खाई में उतर गयी। रेस्क्यू टीम ने एक घंटे की कड़ी मश्कत के बाद सैनिक को सकुशल बाहर निकाला और 108 की मदद से अस्पताल भेज दिया गया। 

बता दें, घायल युवक ने पुलिस को बताया गया कि वह सेना में कार्यरत है। दुग्गडा से घर जाते समय उसकी बाइक वाहन संख्या- UK15 E 3990 अचानक फिसल गई। जिस वजह से वह नीचे खाई में गिर गया। गनीमत रही की युवक को ज्यादा गंभीर चोट नहीं आई है। घायल युवक का नाम नवीन (32) पुत्र युद्धवीर सिंह, निवासी भेलड़ा, पट्टी शीला पांच, कोटद्वार, पौड़ी गढ़वाल है। 

यह भी पढ़ें - यूट्यूबर सौरभ जोशी के विवादित बयान के बाद शुरू हुआ अनसब्सक्राइब करने का सिलसिला


Comments