उत्तर नारी डेस्क
पुलिस पूछताछ में परिजनों ने बताया कि 54 वर्षीय मनवर सिंह रावत पुत्र स्व. आनंद सिंह की मसमोली गांव में दुकान है। उसका एक बेटा एयर फोर्स में कार्यरत है और दूसरा एमएससी पास है। एक बेटी की शादी हो चुकी है जबकि एक बेटी देहरादून में पढ़ाई कर रही है। उन्होंने बताया कि मनवर सिंह कई वर्षों से ब्लड प्रेशर की दवाई खा रहा था और काफी दिनों से अवसाद में भी चल रहा था। ऐसे में बृहस्पतिवार सुबह करीब 5:45 बजे गांव के लोगों ने गोली चलने की आवाज सुनी। जिसके बाद ग्रामीण और परिजन आनन फानन में उसके कमरे की तरह दौड़े और वहां जाके उनके होश उड़ गए। मनवर सिंह लहूलुहान हालत में जमीन पर पड़ा मिला। जिसके बाद ग्रामीणों ने बिना देरी किये राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिखणीखाल लेकर पहुंचे। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, थाना प्रभारी अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मृतक की बंदूक का लाइसेंस उसके स्वयं के नाम पर है। उसने अपनी नाभि के पास गोली मारकर आत्महत्या की है।
यह भी पढ़ें - CM धामी ने DSB इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में किया प्रतिभाग